दलालों के शिकंजे में महराजगंज का जिला अस्पताल? विधायक के निरीक्षण में मिली खामियां... विधायक बोले दवा माफिया की दें जानकारी उन्हें डाल दूंगा अंदर
- मंगलवार को औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल पहुंचे सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया
- निरीक्षण में सदर विधायक ने दो दलालों को अस्पताल से बाहर खदेड़ा
- डॉक्टरों को विधायक ने चेताया...बोले व्यवस्था दुरुस्त करें नही तो शासन को लिखेंगे पत्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आपने आजकल उनके सोशल मीडिया पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते लाइव वीडियो देखा होगा। घण्टों अस्पताल का निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द दुर करने की चेतावनी देते नजर आते हैं। डिप्टी सीएम ने सभी जनपद के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी अस्पताल को दुरुस्त रखें नही तो शिकायत मिलने पर शख्त कार्रवाई होगी। लेकिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश के बाद महराजगंज का जिला अस्पताल दलालों के शिकंजे में फंसा हुआ है। इसकी शिकायत सदर विधायक को आये दिन मिल रही थी। आज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल पहुंचे। और अस्पताल में दलालों को रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान डॉक्टरों से सदर विधायक ने कहा की शिकायत मिल रही है यहां दलालों का हलचल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा की दवा माफिया की भी जानकारी दें उन्हें डाल अंदर कर दूंगा।
औचक निरीक्षण में डॉक्टर्स भी मिले अनुपस्थित
विधायक के निरीक्षण के समय ओ पी डी में डॉ0 चंद्रा व कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले। विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक से कार्रवाई करने को कहा। विधायक ने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। तथा बेहतर करने का सुझाव दिया। उन्होनें अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी व चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोताही ना बरते। मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। सरकार बेहतर इलाज के लिए सभी उपाय कर रही है। विधायक ने मरीजों से चर्चा करते हुए चिकित्सकीय उपचार एवं दवाईयों के सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कुछ बाहरी व्यक्तियों को खड़ा देख कर आने का कारण जानना चाहा तो व्यक्ति उचित जवाब नही दे सका।
दलालों का अस्पताल में प्रवेश वर्जित नही हुआ तो जाएंगे जेल
विधायक ने कड़े शब्दों में कहा की अस्पताल में दलालों का प्रवेश यदि बंद नही हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा दलालों को जेल भेजा जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवा अस्पताल से ही मिले। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएगें। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वह कभी भी अस्पताल का निरीक्षण कर सकते है अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही करते पाया जाता है और मरीजों द्वारा शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होनें अस्पताल में कर्मचारियों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार करने की हिदायत दी। और विधायक ने चेतावनी दी की यदि दुर्व्यवस्था ठीक नही हुई तो शासन को पत्र लिखा जाएगा। इस दौरान संजीव शुक्ला, सभासद प्रदीप गौड़, के अलावा कई चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील